चाखू। स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाखु में गणतंत्र दिवस के पावन पर्व का आगाज आज के अतिथि सरपंच प्रतिनिधि मोती पंचारिया , प्रधानाचार्य भागीरथ राम सारस्वत, उप सरपंच मानकराम बिश्नोई, व्याख्याता रामफल ने ध्वजारोहण कर किया।
छात्राएं कविता, ऊषा एवम सुमन ने राष्ट्रगान प्रस्तुत कर कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया , हर साल की भांति इस वर्ष भी स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाखू में गणतंत्र दिवस पर भव्य परेड का आयोजन किया गया है , स्थानीय विद्यालय के छात्रों ने शानदार परेड कर विद्यालय मेहमानों का मन मोह लिया । सरस्वती वंदना छात्राएं सागर , कुंती , सरस्वती , इमरती एवम वसुंधरा ने की । स्वागत गायन कविता सुमन प्रियंका , संगीता , लीला ने अतिथियों का स्वागत अपने स्वागत गीत के माध्यम से किया । छात्र सुंदर सिंह ने अपने भाषण के माध्यम से विचारों को प्रकट किया । घूमर का शानदार प्रर्दशन मांगी की टीम ने किया। लीलन म्हारी नृत्य पूजा , जसोदा , सुमन कौशल्या ने किया ।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में घंटियाली पंचायत समिति के उप प्रधान प्रतिनिधि वीर बहादुर सिंह जी राठौड़ ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई , रविवार 26 जनवरी को भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है ।
26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए गर्व से भरा दिन है । 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू किया गया था । यानी इसी दिन भारत ने अपने संविधान को अपनाया था । हमारा देश एक गणतंत्र के रूप में स्थापित हुआ था ।
गणतंत्र दिवस मनाने के लिए स्कूल में कई प्रतियोगिताएं हुई विद्यार्थियों ने अपनी अलग-अलग कलाओं के माध्यम से आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया
सरपंच प्रतिनिधि मोती पंचारिया ने संबोधित करते हुए कहा कि
गणतंत्र दिवस सिर्फ जश्न का नहीं बल्कि प्रगति का जायजा लेने और उभरती चुनौतियों की तरफ भी देखने का दिन है। आकलन करना चाहिए क्या खोया और क्या पाया। आजादी के बाद हमने बहुत लंबा सफर तय कर लिया है। बहुत कुछ कर दिखाया है। अब हमें 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पाना है। 2047 में भारत को आजाद हुए 100 साल हो जाएंगे।
प्रधानाचार्य भागीरथ राम सारस्वत ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी मिलने और संविधान लागू होने के इतने बरसों बाद भी आज भारत अपराध, भ्रष्टाचार, हिंसा, नक्सलवाद, आतंकवाद, गरीबी, बेरोजगारी, लिंग भेद, अशिक्षा जैसी समस्याओं से लड़ रहा है। हम सभी को एक होकर इन समस्याओं को खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए। भारत को जब तक इस समस्याओं से बाहर नहीं निकालते तब तक स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा नहीं होगा। आज हमारे पास दुनिया का सबसे बड़ा मानव संसाधन है, इसलिए अगर हम सब देशवासी एक होकर इन समस्याओं से लड़े तो भारत बहुत जल्द विकसित देशों की गिनती में गिना जाएगा।
व्याख्याता रामफल ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन हम संकल्प लें कि हम देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे। देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने की दिशा में काम करेंगे। अपने साथ दूसरे के अधिकारों का भी ध्यान रखेंगे। वरिष्ठ अध्यापक गोविंद मेघवाल ने संविधान पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश देहडू ने भामाशाहों को प्रेरित करने का कार्य किया । कार्यक्रम में व्याख्याता भौतिक विज्ञान हरिराम जाखड़, वरिष्ठ अध्यापक भंवरलाल मेघवाल, शारीरिक शिक्षक बलवीर सिंह, सौरव शर्मा ओमप्रकाश देशांत्री, मोहन राम ,किशना राम, राजकुमार गिरधारी सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन व्याख्याता बजरंग तर्ड ने कर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए ।
इस मौके पत्रकार मनोज पंचारिया चाखू एवं राम भादू , रामेश्वर कुमावत, पूर्व सरपंच गफूर खां , एसएमसी अध्यक्ष शिवलाल गर्ग, एवं समस्त ग्राम वासी रहे उपस्थित ।