कुचेरा। कुचेरा शहर में रविवार सुबह हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस। शहर में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास में स्थित मदरसा गरीब नवाज में प्रधानाचार्य मोहम्मद हुसैन धोबी भामाशाह हाजी रफीक सिलावट ,हाजी जमालुद्दीन तगाला,हाजी मुस्ताक खान , मौलाना जाकिर अशर्फी,भामाशाह हुसैन खान फौजी,हाजी जवरू ,हाजी जाकिर सिलावट, रूप किशोर भाटी भामाशाह नोबल बालिका विद्यालय के संचालक हड़मान राम कड़वासरा, अब्दुल हमीद धोबी, लक्ष्मण टाक आदि की उपस्थिति राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक और देश भक्ती कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मदरसा परिवार के द्वारा आए हुए अतिथियों को माला पहनकर स्वागत किया गया।

मदरसा गरीब नवाज में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया
ram