जैसलमेर। गणतंत्र दिवस समारोह-2025 जैसलमेर जिले भर में रविवार, 26 जनवरी को गरिमामय ढंग से हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। जिलास्तरीय मुख्य समारोह शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रातः 9.05 बजे होगा। समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर प्रतापसिंह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
मुख्य अतिथि इसके बाद परेड निरीक्षण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार करेंगे। इस दौरान विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके पश्चात वीरांगनाओं एवं स्वतंत्रता सेनानी एवं शौर्यचक्र विजेताओं का सम्मान किया जाएगा। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं सराहनीय कार्य करने वालों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन आदि कार्यक्रम होंगे और राष्ट्रगान के साथ समारोह सम्पन्न होगा।
कलेक्ट्री कार्यालय में जिला कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस समारोह 2025 (26 जनवरी) को जिला कलेक्टर प्रताप सिंह प्रातः 8.15 बजे निवास स्थान पर और इसके तत्पश्चात् प्रातः 8.30 बजे कलक्टेªट कार्यालय भवन पर ध्वजारोहण करेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर पवन कुमार ने बताया कि समस्त कलक्ट्रेट परिसर के अधीनस्थ कार्यरत सभी अधिकारी व स्टाफ इस मौके पर ध्वजारोहण के लिए निर्धारित समय से पन्द्रह मिनट पूर्व अनिवार्य रुप से उपस्थित होकर कार्यक्रम में शामिल होना सुनिश्चित करेंगे।


