बूंदी। बूंदी जिले के नगर निकाय वार्डों, ग्राम पंचायत और पंचायत समितियों के पुनर्गठन को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पुनर्गठन का कार्य हो। उन्होंने निर्देश दिए पुनर्गठन के दौरान जनसंख्या, वार्डों में आरक्षण के अनुपात में पदों का आवंटन के प्रस्ताव संबंधित उपखण्ड अधिकारी नक्शा देखकर ही भिजवाएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन से संबंधी मांगों की जांच संबंधित उपखण्ड अधिकारी करेंगे। आमजन की मांग के अनुसार प्रस्ताव तैयार किए जाएं, ताकि आने वाले समय में आपत्ति एवं दावों की संख्या न्यूनतम रखी जा सके। पुनर्गठन के प्रस्ताव निर्धारित समयावधि में ही भिजवाएं जाएं। सभी प्रस्ताव वर्ष 2011 जनगणना के आंकड़ों के अनुरूप तैयार किए जाएं। एक ग्राम पंचायत की सभी प्रशासनिक सीमाएं एक ही हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि पेट्रोल पंप एनओसी, भूमि रूपांतरण के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जाए। फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में पंजीयन संख्या में प्रगति लाई जाए। उन्होंने ब्लॉक विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि फार्मर रजिस्ट्री कैंपों का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करवाएं, ताकि आमजन को इनका फायदा उठा सकें। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं की जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि विधायक व सांसद कोष से संचालित कार्यो को शीघ्र पूरा करवाया जाए। साथ ही इन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। कार्य पूर्ण होने पर कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भी आवश्यक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत पेयजल आपूर्ति से संबंधी कार्य प्राथमिकता से पूरे कर लिए जाएं, ताकि आमजन को पेयजल संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पडे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, उपखंड अधिकारी बूंदी एचडी सिंह, हिंडोली उपखंड अधिकारी शिवराज मीणा, तालेड़ा उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत मीणा, लाखेरी उपखंड अधिकारी भावना सिंह, नैनवां उपखंड अधिकारी प्रीति मीणा, नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड़ सहित सभी नगरपालिकाओं के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार हो नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पुनर्गठन कार्य : जिला कलेक्टर
ram


