जनवरी से महंगी हो जाएंगी रेनो एवं अन्‍य कंपनियों की कारें

ram

नई दिल्‍ली। नए साल में रेनों इंडिया सहित कई कंपनियां अपनी कार की कीमतों में इजाफा करने जा रही हैं। फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी की सब्सिडियरी रेनो इंडिया ने एक जनवरी 2026 से अपनी सभी गाड़ियों के दाम में दो फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट पर अलग-अलग होगी। रेनो इंडिया ने कार की कीमत बढ़ाने के पीछे इनपुट लागत में बढ़ोतरी और ऑटोमोबाइल सेक्टर में चल रही मैक्रोइकोनॉमिक चुनौतियों को वजह बताया है। रेनो इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि वह भारतीय ग्राहकों को बेहतर उत्पाद और सर्विस देने के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी कीमतें बनाए रखने पर ध्यान दे रही है।

रेनो इंडिया, फ्रांस की रेनो समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है, जो भारतीय बाजार में 3 मॉडल्स- क्विड, ट्राइबर और काइगर के साथ अपनी मौजूदगी बनाए है। कंपनी का फोकस किफायती, प्रैक्टिकल और वैल्यू-ओरिएंटेड फीचर्स पर है, जो अलग-अलग ग्राहक वर्गों की जरूरतों के हिसाब से तैयार किए गए हैं। रेनो ने यह भी कहा कि जो ग्राहक गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं, वे दिसंबर 2025 के अंत तक मौजूदा कीमतों पर गाड़ी खरीद सकते हैं।

इसके अलावा भारत में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां जैसे मर्सिडीज-बेंज, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया, निसान, बीएमडब्ल्यू मोटरराड और अन्य ने भी नए साल से पहले महंगाई, सप्लाई चेन लागत और रेगुलेटरी बदलावों के चलते कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जेएसडब्ल्यू-एमजी और मर्सीडीज बेंज के बाद निसान मोटर इंडिया ने भी अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। एक जनवरी 2026 से निसान की कारों के दाम तीन फीसदी तक बढ़ जाएंगे। वर्तमान में कंपनी भारतीय बाजार में एकमात्र कार मैग्नाइट बेच रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *