खेल महोत्सव को लेकर पोस्टर का विमोचन

ram

रतनगढ़ । लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा रामनारायण रुईया रामगढ़ शेखावाटी स्पोर्ट्स अकैडमी के पोस्टर का विमोचन कर आमजन को बन रही स्पोर्ट्स अकैडमी की तरफ ध्यान आकर्षित किया ।शेखावाटी अंचल के रामगढ़ शेखावाटी में कई करोड़ की लागत से बन रहे रामनारायण रूईया शेखावाटी स्पोर्ट्स एकेडमी खेल के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होने वाली है। इस अवसर पर अरविंद इंदौरिया ने खिलाड़ियों से आवाहन किया है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में खिलाड़ी इस अवसर का लाभ ले जिस से शेखावाटी अंचल से अधिक से अधिक प्रतिभाएं उभर के आए और शेखावाटी का नाम रोशन हो। ट्रस्ट प्रभारी राजीव मंगलहारा ने बताया कि रामगढ़ शेखावाटी में बन रही रामनारायण रुईया स्पोर्ट्स एकेडमी में नेशनल लेवल के खिलाड़ियों को तैयार किए जायेगे जिसके लिए अच्छा होम ग्राउंड तैयार किया जा रहा है, उनको ट्रेनिंग के लिए प्रशिक्षित कोच के द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। कार्यक्रम में ट्रस्ट के पवन सोलंकी, मोहनलाल बबेरवाल, नारायण दायमा, भरत सैनी, मनोज हारित, राधेश्याम बबेरवाल, रामस्वरूप भार्गव, रमेश कुमार पारीक, पार्षद रामकिशन माटोलिया, संतोष कुमार जोशी, अनूप पीपलवा, मदन सिंह, रामोतार रक्षक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *