मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति पोस्टर का विमोचन

ram

जयपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने गुरूवार को अपने राजकीय आवास पर मानसिक स्वास्थ्य तथा नशा मुक्ति से सम्बंधित पोस्टर का विमोचन किया। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि वर्तमान में भागदौड़ भरी जीवनशैली से बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक अवसाद सहित विभिन्न मानसिक विकारों से ग्रसित हो रहे हैं। राज्य सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी अच्छे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ एवं संतुलित जीवनशैली अपनाए।

पोस्टर विमोचन के अवसर पर मनोचिकित्सा केंद्र जयपुर के अधीक्षक डॉ. ललित बत्रा, सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय में मनोचिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक त्यागी, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सांवरमल स्वामी, उप अधीक्षक डॉ. सुनील शर्मा, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा एवं वरिष्ठ आचार्य डॉ. योगेश सतीजा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय से स्टेच्यू सर्किल तक मेंटल हैल्थ रन का भी आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने मेंटल हैल्थ रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें लगभग 200 लोगों ने भाग लिया।

तनाव प्रबंधन विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस—
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन में कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस वीसी से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित ब्लॉक स्तर तक के अधिकारी जुड़े।

निदेशक आरसीएच डॉ. सुनीत राणावत ने कहा कि व्यक्ति को हमेशा प्रसन्नचित रहना चाहिए और जो समय हमें मिला है उसे जिंदादिली के साथ जीना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कार्यस्थल पर तनाव प्रबंधन विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। राज्य नोडल अधिकारी राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. एस.एम. स्वामी ने प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रम की प्रगति एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व विषय पर विस्तार से जानकारी दी।

वीसी में गृह विभाग, पुलिस, शिक्षा सहित संबंधित विभागों के प्रतिनिधिगण एवं डवलपमेंट पार्टनर यूनिसेफ और एसआरकेपीएस के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *