न्यू इंडिया एजुकेशन द्वारा संचालित बचपन प्ले स्कूल की पत्रकार कॉलोनी , शिप्रा
पथ, नारायण विहार, मांग्यावास , वैशाली नगर स्थित स्कूलों के साल भर के कार्यक्रम एवं
गतिविधियो को दर्शाते हुए विशिष्ट कार्यक्रमों के चित्रों सहित एक वार्षिक कैलेंडर बनाया
गया है |
निदेशक बल्देव व्यास ने बताया कि इस वार्षिक कैलेंडर का विमोचन आज माननीय
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा राजस्थान विधानसभा में किया गया |
निदेशक सिम्पल व्यास ने बताया कि देवनानी जी द्वारा इसे बहुत सराहा गया तथा
देवनानी जी ने कहा कि इस तरह का प्रयास बच्चों की पढाई और अन्य गतिविधियों में वर्ष
भर संतुलन बना रहेगा |
इस दौरान वहां कोर्डिनेटर प्रीती कुलकर्णी, ब्रांच हेड्स रितु गुप्ता, चारु शर्मा, मिलन
पंवार, प्रतिभा हापावत, सौरिश व्यास उपस्तिथ रहे |

बचपन प्ले स्कूल के वार्षिक केलेंडर का विमोचन
ram


