सवाई माधोपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत घरो में मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से रजिस्ट्रेशन हेतु कार्यालय कनिष्ठ अभियन्ता, महावीर पार्क के पास, मानटाउन में 3 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा।
अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार बुजैठिया ने बताया कि शिविर में उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से होने वाले फायदे, कनेक्शन की प्रक्रिया, सब्सिडी एवं अन्य कार्यों के बारे में जानकारी दी जावेगी। शिविर में इच्छुक उपभोक्ताओं के मौके पर ही राजस्ट्रेशन किये जाएंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से शिविर में पधारकर योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की।
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन 3 सितम्बर को
ram


