पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग शेष समस्त राजकीय अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे

ram

प्रतापगढ़। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए विभाग को आंवटित किये गये राजस्व लक्ष्यों को शत प्रतिशत अर्जित करने एवं वित्त (राजस्व) विभाग, जयपुर के बैठक कार्यवाही विवरण दिनांक 06.02.2025 में प्रदत्त निर्देशों के अनुक्रम में माह फरवरी 2025 एवं माह मार्च 2025 में 13 मार्च को होलिका दहन एवं 14 मार्च को धूलण्डी के अवकाश को छोडकर शेष समस्त राजकीय अवकाशों में विभाग के समस्त उप महानिरीक्षक एवं पदेन कलक्टर (मुद्रांक) तथा समस्त पूर्णकालीन एवं पदेन उप पंजीयक के कार्यालय सामान्य कार्य दिवसों के समान खुले रहेंगे। पंजीयन एवं मुद्राक विभाग बांसवाड़ा के उप महानिरीक्षक प्रकाश चंद्र रेगर ने बताया कि इन राजकीय अवकाशों में सभी प्रकार के दस्तावेजों का पंजीयन, बकाया राशि की वसूली से सम्बन्धित समस्त कार्य, कलक्टर (मुद्रांक) के कार्यालय के समस्त कार्य सम्पादित किये जायेंगे। इस अवधि में कोई भी अधिकारी मुख्यालय की पूर्वानुमति के बिना अवकाश पर नही रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *