टोंक। अखिल भारतीय रैगर महासभा टोंक के तत्वावधान में रविवार को जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निवाई विधायक रामसहाय वर्मा रहे। सेवानिवृत्त आईएएस रामनिवास मोरलिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। समारोह में अति विशिष्ट अतिथि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एसके मोहनपुरिया, उपाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, सीआरपीएफ मनोज कुमार, एक्सपो प्रमोटर उमराव मल बांसीवाल, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश दिनेश चंद जलुथरिया उपस्थित रहे। रैगर महासभा जिलाध्यक्ष शंकर लाल हाथीवाल ने बताया कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समारोह मीडिया प्रभारी मुकेश कराडिय़ा व चेतन वर्मा ने बताया कि समाज के प्रबुद्धजनों का माला व साफा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। समारोह में समाज की बालिकाओं ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी तथा कच्छी घोड़ी नृत्य देखने में आकर्षक रहा। निवाई विधायक रामसहाय वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभाएं किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है। सेवानिवृत्त आईएएस रामनिवास मोरलिया ने कहा कि प्रतिभाओं को समय-समय पर सम्मानित करने से समाज की प्रतिभाएं निखर कर आती है। इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष बुद्धिप्रकाश दबकिया, महिला जिलाध्यक्ष शंकुलता वर्मा, बजरंग लाल वर्मा, धर्मेंद्र सालोदिया, रामभज वर्मा, जयनारायण वर्मा, मास्टर मदनलाल वर्मा, रामपाल झारोटिया, यादवराय वर्मा, रामगोपाल सेवलिया, हरिराम बडीवाल, कमलेश वर्मा, सुरेश जाबडोलिया, ओम प्रकाश इंदौरिया, जयंती नुवाल, रामगोपाल सुकरिया, प्रहलाद बागोरिया, मुकेश कराडिय़ा सहित जिला कार्यकारिणी व तहसील कार्यकारिणी तथा समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

रैगर महासभा का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
ram


