बालोतरा। मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2025 के अन्तर्गत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि जेंडर रेशियों के गैप को कम करने के लिए विशेष प्रयास जाये। उन्हाने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पचपदरा का ड्राप्ट जैंडर रेशियो 903 हैं तथा प्रोजेक्टेड जैडर रेशियों 910 है। जिसे बढाकर राज्य के औसत जैंडर रेशियों 924 तक लाने के व्यक्तिगत्त प्रयास किए जाने चाहिये। उन्होने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पचपदरा के 126 मतदान केन्द्रों पर ड्राप्ट जैंडर रेशियो 903 से कम है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पचपदरा में 126 मतदान केन्द्र लिंगानुपात राज्य के औसत 924 से कम है, जिसे गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ सुपरवाईजर्स एवं बीएलओ को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये।
उन्होने समाज में छात्राओ के 17 वर्ष होने पर मतदाता सूची में नाम जुडवाने हेतु प्रोत्साहित करने, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के नाम जुडवाने, छात्राओ, महिलाओ के विविध कार्यक्रमों एवं सम्मेलनों में नाम जुडवाने हेतु प्रोत्साहित करने, राज्य सरकार, समाज, संगठनो के विविध कार्यक्रमों में प्रचार-प्रसार करने, परिवार में आने वाली नव विवाहिताओं के नाम मतदान सूची में जुडवाने, कमजोर एवं पिछले वर्ग के लोगों में महिलाओं को शिक्षा एवं मतदान हेतु प्रोत्साहित करने, महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से वंचित छात्राओ एवं महिलाओ के नाम मतदान सूची में अधिक से अधिक जुडवाने, लडके एवं लडकियों के बीच भेदभाव या लडकियों के प्रति पूर्वाग्रह की मानसिकता को बदलने, भू्रण परीक्षण पर सख्त निगरानी रखते हुए इस कृत्य में संलिप्त लोगो के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं लिंगानुपात सुधार कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।


