आरसीए का एंपायर व स्कोरर फ्रेशर सेमिनार शुरू

ram

जयपुर। आरसीए के 3 दिवसीय आरसीए एम्पायर व स्कोरर ( पुरुष व महिला ) फ्रेशर सेमिनार व परीक्षा का उद्घाटन शनिवार को होटल विएना , गाँधी पथ वैशाली नगर में हुआ। सेमिनार के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक व विधायक जयदीप बिहाणी थे साथ इस इस अवसर पर आरसीए एडहॉक कमेटी सदस्य रतन सिंह शेखावत , धर्मवीर सिंह शेखावत व हरीश चंद्र सिंह जी , सेमिनार के सह संयोजक सतीश व्यास , पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज सिंह , राजस्थान के पूर्व रणजी कप्तान रोहित झालानी , विनीत सक्सेना , आरसीए क्यूरेटर तापोश चटर्जी सहित आरसीए ऑफिशियल मौजूद थे।
सेमिनार के उद्घाटन आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक व विधायक जयदीप बिहाणी जी ने कहा की जब से एडहॉक कमेटी का गठन हुआ है उनका व सभी सदस्यों का पूरा प्रयास रहा है की राज्य के युवा खिलाडियों के लिए हर स्तर पर उचित खेल का वातावरण व सहायता उपलब्ध कराई जाये जिससे उन्हें आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र में न केवल खेलने का मौका मिले साथ ही उन्हें उच्च स्तरीय विकेट , मैदान व प्रशिक्षित मैच ऑफिशल्स उपलब्ध हो सके। जयदीप बिहाणी जी के अनुसार राज्य के माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी के विजन राज्य में खेल व खिलाडियों के उच्चस्तरीय विकास की राह से न केवल सभी अवरोधों को दूर करना साथ जी युवा खिलाडियों को सभी संभव विकसित तकनीक उपलब्ध कराने के साथ राज्य में बेहतर खेल का माहौल बने की कड़ी में हम लगातार कार्य कर रहे हैं जिसमे हमें राज्य के केबिनेट मंत्री राज्य वर्धन सिंह राठौर का भी मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने इस अवसर पर पधारे राज्य के पूर्व रणजी कप्तानों से भी कहा की राज्य के युवा खिलाडियों को आपके अनुभव की अति आवश्यकता है और में आशा करता हूँ की राजस्थान क्रिकेट संघ जल्द ही राज्य के युवा खिलाडियों के लिए एक उच्च स्तरीय बल्लेबाजी , गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगा जिसमे आप सभी राज्य के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व पूर्व रणजी कप्तानों का अनुभव व सानिध्य युवा खिलाडियों को प्राप्त होगा। बिहाणी ने इस दौरान अंपायर सेमिनार फैकल्टी अंतर्राष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी , बीसीसीआई पैनल तपन शर्मा , गजानंद वशिष्ठ व आरसीए स्कोरर सेमिनार फैकल्टी अंतर्राष्ट्रीय व बीसीसीआई पैनल स्कोरर पी जयपाल व ओ पी शर्मा का न केवल स्वागत किया साथ ही आशा जताई की उनके प्रशिक्षण व मार्गदर्शन में राज्य अंपायर व स्कोरर को न केवल लाभ मिलेगा साथ ही उन्हें खेल के दौरान आने वाली सभी परिस्थितियों में किस प्रकार धैर्य , संयम व एकाग्रचित होकर क्या निर्णय लेना से जिस से खेल व खिलाडी का भविष्य उज्जवल हो व खेल को किसी भी प्रकार से कोई हानि न पहुंचे उस निर्णय को लेने में आसानी होगी।
धर्मवीर सिंह , सदस्य एडहॉक कमेटी ने बताया की राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न आयु वर्ग की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में आरसीए पैनल के नए एम्पायर व स्कोरर की आवश्यकता को देखते हुए आरसीए द्रारा 3 दिवसीय एम्पायर व स्कोरर ( पुरुष व महिला ) फ्रेशर सेमिनार व परीक्षा आयोजित की जा रही है जिससे आरसीए पैनल में प्रतियोगिताओं के लिए नये उच्च स्तरीय एम्पायर व स्कोरर उपलब्ध होंगे।
अंतर्राष्ट्रीय अंपायर व सेमिनार फेकल्टी अनिल चौधरी ने आरसीए द्वारा अंपायर व स्कोरर ( पुरुष व् महिला ) फ्रेशर सेमिनार आयोजित करने पर आरसीए एडहॉक कमेटी की प्रशंसा करते हुए कहा की राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा खिलाडियों के साथ मैच ऑफिशियल के लिए जिस प्रकार प्रशिक्षण सेमिनार आयोजित कर रहा है उससे न केवल खिलाडियों को फायदा मिलेगा साथ ही मैच ऑफिशियल को भी घरेलू क्रिकेट में कठिन परिस्थितियों का सामना करने व निर्णय लेने में मदद मिलेगी।
उद्घाटन सत्र में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज सिंह , राजस्थान के पूर्व रणजी कप्तान रोहित झालानी , विनीत सक्सेना ने भी आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक जयदीप बिहाणी व अन्य सदस्यों द्वारा समय समय पर लगातार आयोजित किये जा सेमिनार व प्रतियोगिताओं के आयोजन की जमकर तारीफ की और कहा की एडहॉक कमेटी जिस प्रकार राज्य में खेल के विकास व आयोजन हेतु प्रयासरत है उसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *