रविशंकर प्रसाद का महागठबंधन पर हमला, बोले-तेजस्वी यादव का बैकग्राउंड भ्रष्टाचार वाला

ram

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष के गठबंधन को लचर गठबंधन बताया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की ओर से जो संयुक्त प्रेस वार्ता की गई, उसके पीछे लगी तस्वीर पर भी मात्र एक नेता की तस्वीर थी। उसमें से भी राहुल गांधी गायब थे।पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी यादव ने आज कथित तौर पर महागठबंधन की सरकार में कराए गए कार्यों का उल्लेख किया तो उन्हें बताना चाहिए कि उस समय आपका मुख्यमंत्री कौन था? आपके भ्रष्टाचार को देखकर ही नीतीश कुमार आपसे अलग हुए थे। उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा कराए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए सवाल किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “वे भ्रष्टाचार की किस कहानी पर विश्वास करते हैं, खुद की या अपने पिताजी, माताजी और अपने सहयोगियों की? आज देश और राज्य को यह बताना जरूरी है कि तेजस्वी यादव के पिताजी और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को चारा घोटाले के चार मामलों में सजा हो चुकी है। 32 साल और पांच महीने की सजा हो चुकी है।”
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस का दावा करने पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पिताजी को 32 साल की सजा हो चुकी है। अलकतरा घोटाले में भी उनके अधिकारियों को सजा हो चुकी है। तेजस्वी यादव खुद भी 420 आईपीसी के आरोपी हैं। इसके अलावा भी उन पर कई मामलों में ट्रायल चल रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव का मॉडल पहले से ही क्लियर है; होटल और नौकरी लो और जमीन दो। उन्होंने बिहार के लोगों को तेजस्वी यादव से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि जो इनका बैकग्राउंड है, वह भ्रष्टाचार वाला है। उनका कोई भी काम भ्रष्टाचार के बिना पूरा नहीं होता। तेजस्वी यादव की घोषणाओं को शुद्ध हवाबाजी करार देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राजद को जानती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *