फलोदी। राशन डीलर यूनियन आज अपनी मांगों के समर्थन में जिलाकलेक्टर कलेक्टर कार्यालय तक प्रदर्शन करके ज्ञापन देगें। अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने बताया कि समस्त राशन डीलर आज 5/8/24 को सुबह 11.00 बजे नगरपरिषद उधान से होकर अपनी दो मुख्य मांग मानदेय 30,000 एवं छीजत 2% के समर्थन में अपने हक के लिए अपने हितों की रक्षा करने ओर अपनी मांगों के समर्थन में जिलाकलेक्टर कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन देंगे। इस बाबत राज्य स्तर पर 1/8/24 से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है।
राशन डीलर यूनियन अपनी मांगों को लेकर करेंगे जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन
ram


