रतनगढ़ : पुलिस ने चलाए ‘एरिया डोमिनेशन’ अभियान के तहत 9 वांछित गिरफ्तार

ram

रतनगढ़। पुलिस प्रशासन ने आज शनिवार को एक विशेष ‘एरिया डोमिनेशन’ अभियान चलाया जिसके तहत विभिन्न गंभीर मामलों में फरार चल रहे 9 आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराधों पर लगाम लगाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी 9 आरोपी लंबे समय से स्थाई वारंट, चोरी और नकबजनी जैसे मामलों में वांछित थे। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहायता से अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर इन अपराधियों को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि इस अभियान का मुख्य मकसद अपराधियों के छिपने के ठिकानों को खत्म करना और उन्हें कानून के दायरे में लाना है। इस सफलता से पुलिस का मनोबल बढ़ा है और यह संदेश भी गया है कि अपराधी अब आसानी से बच नहीं पाएंगे। पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *