रतनगढ़ : कार और ट्रेलर की टक्कर में एक की मौत – तीन घायल

ram

रतनगढ़। तहसील के कस्बा राजलदेसर थाना क्षेत्र के एनएच 11 पर होटल सुख सागर के पास ओवरटेक करते समय कार और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।थानाधिकारी कमलेश कुमार सैनी ने बताया कि हादसे में रतलाम निवासी विमल (50) की मौत हो गई। हादसे में निर्मला (50), विक्रम (33) और मदनलाल खटीक (67) घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को राजलदेसर अस्पताल पहुंचाया। घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक ईलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में फंसे ड्राइवर को निकालने में करीब आधा घंटा लगा। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। डीएसपी अनिल कुमार और थानाधिकारी कमलेश कुमार सैनी मौके पर पहुंचे। युवा कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका पहुंचे मौके पर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।पुलिस ने दोनों वाहनों को साइड में करवाकर यातायात सुचारु किया। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक का शव राजलदेसर के सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखा गया है। परिजनों की रिपोर्ट मिलने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *