रतनगढ़ : मकर संक्रांति पर जमकर हुई पतंगबाजी किया दान पुण्य

ram

रतनगढ़। जनपद में संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मकरसंक्रांति पर्व की रौनक क्षेत्र में मौसम साफ रहने तथा अच्छी धूप निकल के कारण युवा वर्ग की टोलियां सुबह बजे ही पंतग बाजी में होम थियेटर पर गान के साथ मशगूल नजर आए, जो सायं तक चो फाटा यो काटा का शोर छतों पर रहा, दूसरी ओर जगह-जगह चाईनीज मांझा उपयोग होने के कारण राहगीरों को काफी परेशान हुई। उधर प्रशासन का चाइनीज माझां रोकने का दावा पूर्णतया खोखला सिद्ध हुआ। क्षेत्र में चाईनीज माझे की बिक्री जोरों पर हुई। महिलाओं ने भी जमकर पतंगबाजी की। संक्रांति पर दान पुण्य की महत्ता का व तेल जलाने का पर्व होने के चलते घर की मातृशकियों ने गर्म गर्म दाल से बने पकीड़े चिले बनाये व घेवर व फिणी की मिठास के साथ परिवार के साथ खाने का लुफ्त उठाया और साथ साथ हस्तमुक श्रदा से मिठाई, कपड़ों व यथा शक्ति दान पुण्य किया। इस अवसर पर मंदिरों आदि में धार्मिक अनुष्ठान कर धर्म पुण्य के कार्य पर भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी।
मिठाई की दुकानों पर घेवर फिणों की विक्री परवान पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *