देवलिया कला। देवलिया कला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रविवार शाम गांव में पथ संचलन निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में आरएसएस के कार्यकर्ता पूर्ण वेशभूषा में शामिल हुए। जो अनुशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। संचलन के बाद स्वयं सेवकों ने शस्त्र पूजन किया।
पथ संचलन गांव के तेजाजी महाराज के प्रांगण से शुरू हुआ जो इंद्रा कॉलोनी , बस स्टैंड होता हुआ मुख्य दरवाजा,सदर बाजार , बांडी मोहल्ला, किर मोहल्ला, यादव मोहल्ला, ह्थाई मोहला, गुर्जर मोहल्ला, रामचोक होते हुए मुख्य बस स्टैंड से तेजाजी महाराज के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस दौरान सभी कार्यकर्ता कदम ताल मिलाकर चल रहे थे।
इस अवसर पर समाज सेवियों और लोगों ने संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं, इस दौरान आरएसएस की नीति रीति संचालन के बारे में भी स्वयंसेवको को विस्तार से जानकारी दी। संचलन को देखते हुए बड़ी संख्या में गांव में पुलिसकर्मी जाप्ता भिनाय तैनात रहे।


