रानी बडोद। लोक परिवहन की बसें अवैध रूप से संचालित हो रही है। इन बसों का परमिट दूसरे रूट का होने के बावजूद खुलेआम एन एच 27 पर सरेआम चल रही है। पुलिस व आरटीओ द्वारा भी इन अवैध बसों के संचालक पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। राजस्थान रोडवेज की बसें तो किशनगंज बस स्टैंड अंदर से गुजर रही है मगर लोक परिवहन की बसें बाईपास से निकल रही है। किशनगंज में जनसुनवाई के दौरान बसौ के किशनगंज अंदर से नहीं गुजरने के मामले को लेकर लोगों ने जिला कलेक्टर को शिकायत करने पर जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के रोडवेज मुख्य प्रबंधक को बसों को किशनगंज बस स्टैंड अंदर होकर गुजरने के निर्देश पर रोडवेज की बसें तो अंदर से गुजर रही है मगर राजस्थान रोडवेज विभाग से अनुबंधित लोक परिवहन की बसें किशनगंज बस स्टैंड अंदर होकर नहीं गुजर रही है यह लोक परिवहन की सभी बसें सीधे रानी बडोद एन एच न 27 ,तेजाजी के डांडा से बाईपास होकर गुजर रही है और बस में यात्रा करने वाले में यात्रियों को भी यह बसें तेजाजी के डांडा और रानी बडोद बाईपास पर उतार कर बाईपास से गुजर जाती है ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। जबकि इन लोक परिवहन बसों का रूट परमिट दूसरी जगह का होने के बाद भी यह बसै एन एच 27 से होकर अवैध रूप से संचालित हो रही है इस पर पुलिस व आरटीओ विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों ने जिला कलेक्टर से लोक परिवहन की बसों को भी किशनगंज बस स्टैंड के अंदर होकर गुजरने की मांग की है।

रानी बडोद : राजस्थान रोडवेज परिवहन विभाग से अनुबंधित लोक परिवहन बसे एन एच 27 रानी बडोद बाईपास से गुजरने से यात्रियों को उत्पन्न हो रही है परेशानी
ram


