महाराजा दाहरसेन के 1313वें बलिदान दिवस पर राज्यभर में आयोजित होगी रंगभरो प्रतियोगिता

ram

भीलवाड़ा। भारतीय सिन्धू सभा राजस्थान की ओर से राज्यभर में चल रहे सिन्धी बाल संस्कार शिविरों के विद्यार्थियों के साथ युवाओं के लिये रंगभरो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, इसके लिये प्रचार सामग्री व बैनर का विमोचन हरि शेवा धाम सनातन मंदिर के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थानी, संभाग प्रभारी वीरूमल पुरसानी, लक्षमणदास लालवानी, परमानन्द गुरनानी, ओम गुलाबानी, नरेन्द्र रामचंदानी, परमानन्द तनवानी की गरिमामयी उपस्थित में किया गया। जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि, सिन्धूपति महाराजा दाहरसेन के 1313वें बलिदान दिवस के उपलक्ष में राज्यभर में चल रहे सिन्धी बाल संस्कार शिविरों में विद्याथियों के साथ युवाओं को जोडने के लिये यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रदेश की ओर से ड्राइंग शीट, जीवन परिचय व बैनर का प्रकाशन कर ईकाईयों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। 16 जून को बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित देशभक्ति कार्यक्रमों में विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने आशीर्वचन में कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले मात्र 19 वर्ष की आयु में अंग्रेजों द्वारा फांसी पर चढ़ाए गए बलिदानी हेमू कलाणी को भारत सरकार शहीद का दर्जा देकर राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा युवाओं को प्रदान करें। भारतीय सिंधु सभा सहित अन्य सामाजिक संगठनों को भी इस कार्य के लिए मांग रखनी चाहिए। कार्यक्रम में हँसगंगा हरि शेवा भक्त मंडल व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तीर्थानी ने बापूनगर में चल रहे बाल संस्कार शिविर का अवलोकन भी किया। उन्होंने बच्चों को शिविरो के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हम सभी को माँ, मातृभाषा एवं मातृभूमि तीनो का सदैव सम्मान करना चाहिये। अवलोकन के दौरान दौलतराम सामतानी, भगत उद्धव दास, जयराम पमनानी, आसनदास लिमानी, मीना लिमानी, भावना लिमानी, दीपा मनवानी, रिया लीमानी, दीपा रगवानी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *