फैशन को लेकर ‘बेफिक्र’ रणदीप हुड्डा बोले, ‘कपड़े नहीं, अंदाज मायने रखता है’

ram

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर-फिल्ममेकर रणदीप हुड्डा ने कहा कि वह फैशन के बारे में ज्यादा नहीं सोचते और अक्सर जो कपड़ा सबसे पहले दिखता है वही पहन लेते हैं। समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में रणदीप से पूछा गया, “वह अपने फैशन फिलॉसफी को कैसे बयां करते हैं?” इस सवाल का जवाब देते हुए रणदीप ने कहा, “मेरे लिए ये सब मायने नहीं रखता और मैं इन सबके बारे में ज्यादा सोचता भी नहीं हूं। मुझे अलमारी में जो पहले दिख जाता है, मैं उसे पहन लेता हूं।” 48 साल के इस अभिनेता का मानना है कि स्टाइल कपड़ों में नहीं बल्कि नजरिए में होता है। उन्होंने कहा कि अगर आपके अंदर आत्म आत्मविश्वास है, तो आप कुछ भी आसानी से पहनो, अच्छा ही लगेगा। उन्होंने कहा, “शायद इसीलिए मेरा लुक थोड़ा रफ लगता है। मेरे ख्याल से कपड़े पहनने या चुनने में थोड़ी बेफिक्री होनी चाहिए, बहुत ज्यादा परफेक्ट या बनावटी नहीं होना चाहिए।” ‘सरबजीत’ फेम अभिनेता ने कहा, “मुझे लगता है कि यह सब आपके व्यवहार पर निर्भर करता है, न कि इस पर कि आपने क्या पहना है। अगर आपका व्यवहार सही है, तो आप कुछ भी पहनो, अच्छा ही लगता है।” रणदीप अपकमिंग अमेरिकी एक्शन एडवेंचर कॉमेडी फिल्म ‘मैचबॉक्स’ में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *