आज यानी की 28 सितंबर को बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। रणबीर सिनेमा के फेमस कपूर खानदान से ताल्लुक रखते हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार राज कपूर के पोते और अभिनेता ऋषि कपूर के बेटे हैं। रणबीर की मां नीतू कपूर भी अपने जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी रणबीर ने कभी भी स्टार किड्स और नेपोटिज्म जैसी चीजों को अपने आसपास भी नहीं फटकने दिया। आज के समय में रणबीर की गिनती इंडस्ट्री के सफल अभिनेताओं में की जाती है। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर रणबीर कपूर के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
भले ही वर्तमान समय में रणबीर कपूर की गिनती सफल अभिनेताओं में होती है, लेकिन उन्होंने एक्टिंग से पहले फिल्म मेकिंग को बारीकी से समझा है। कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाले रणबीर कपूर ने फिल्मी परिवार से आने के बाद भी एक्टिंग के सभी गुर सीखे और अपनी मेहनत के दम पर मुकाम हासिल किया। फिल्म मेकिंग की सभी बारीकियों को अच्छे से समझा और फिल्म रॉकस्टार के निर्देशक इम्तियाज अली ने अभिनेता की तारीफ करते हुए उन्हें सहज कलाकार बताया। संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में रणबीर ने बतौर सहायक निर्देशक काम किया था।

फिल्म मेकिंग के गुर सीखने के बाद एक्टिंग में रखा कदम, रणबीर कपूर आज मना रहे 42वां जन्मदिन
ram