विश्व मलेरिया दिवस पर निकाली रैली, कार्यशाला में दी मलेरिया से बचाव की जानकारी

ram

धौलपुर। विश्व मलेरिया दिवस पर एएनएम प्रशिक्षण केंद्र से मलेरिया और मच्छरों से बचाव संबंधी जागरूकता रैली निकाली गई। रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होकर पुनः एएनएम प्रशिक्षण केंद्र पर पहुंची। रैली के पश्चात उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतराम मीणा की अध्यक्षता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को मलेरिया, डेंगू के बारे में जानकारी एवं बचाव के उपायों के बारे में बताते हुए कहा कि सामान्य मलेरिया बुखार जानलेवा नहीं होता है, लेकिन उपचार में देरी या सही उपचार का न मिल पाना मलेरिया से मृत्यु होने का कारण बन जाता है। मलेरिया रोग का कारण एक कोशिकीय परजीवी ‘प्लाजमोडियम’ है जो मादा एनाफिलीज मच्छर को ग्रसित करता है और ऐसे संक्रमित मच्छर के काटने से यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक आसानी से पहुंच जाता है। मलेरिया से बचाव के लिए घरों में आसपास बने हुए जल स्रोत, गड्ढे, पशुओं की खेली, परिंडे इत्यादि की प्रत्येक रविवार को सूखा दिवस मनाते हुए साफ-सफाई कर मलेरिया मच्छर के लार्वा को पैदा होने से रोका जा सकता है। साथ ही मच्छरों से बचाव हेतु एमएलओ एवं अन्य मच्छर रोधी उपचारों के बारे में बताया गया। इस दौरान लार्वा का प्रदर्शन भी किया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को सूखा दिवस पर घरों में परिंडे, मटके, कूलर, फ्रिज की ट्रे इत्यादि को साफ सफाई कर मच्छर के लार्वा को पैदा होने से रोका जा सकता है। कोई भी कबाड़ का सामान टायर डिब्बे एवं अन्य सामग्री जिसमें पानी जमा रहा सकता है को साफ किया जाना चाहिए। कार्यशाला के दौरान प्रिंसिपल कल्पना सैंगर, ओम प्रकाश लोधी, सहित प्रशिक्षण केंद्र की छात्राएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *