भीलवाड़ा। महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पादों के विपणन हेतु जिला प्रशासन व राजीविका की ओर से 6 मार्च से 12 मार्च तक ग्रामीण हाट में मेला आयोजित किया जा रहा है। जिला परियोजना प्रबंधक नगेन्द्र कुमार ने बताया कि इस मेले के दौरान पूरे प्रदेश से लगभग 100 स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों प्रदर्शन व विपणन करेंगे।
मेले के दौरान प्रतिदिन महिलाओं से संबंधित मुद्यों पर कार्यशालाओं का आयोजन होगा। मेले में राजीविका कबड्डी लीग का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें ब्लॉक वार टीमें भाग लेगी। प्रतिदिन सांयकालीन सत्र में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। मेले में 1999/- रूपये से अधिक की खरीद पर लक्की ड्रा के माध्यम से आकर्षक पुरस्कार उपहार में दिये जायेंगे।
मेले में मुख्य आकर्षण कोटा डोरिया साड़ियां, प्रतापगढ़ की प्रसिद्ध हींग, अजमेर की जूतियां, सवाईमाधोपुर का हेंडिक्राफ्ट, भीलवाड़ा की साड़ियां, जयपुर की सांगानेरी प्रिन्ट, राजसमन्द का गुलकन्द, हर्बल गुलाल, बच्चों के लिये फन जॉन व फूड जॉन भी विशेष रूप से रहेंगे। मेले के सफल संचालन हेतु कार्यालय में विभिन्न समितियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अमित जोशी, गोविन्द सिंह, चन्द्रशेखर ओझा, दुर्गालाल राव, शिव प्रकाश टेलर, धर्मीचन्द, राजेन्द्र बाबर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।