रजत बेदी का फूटा गुस्सा, बॉलीवुड को बताया संवेदनहीन और स्वार्थी

ram

मुंबई। फिलहाल बॉलीवुड अभिनेता रजत बेदी अपनी बेबाक राय को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को “निर्दयी इंडस्ट्री” बताते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रजत ने खुलासा किया कि उनके पिता, जो खुद एक निर्माता-निर्देशक थे, उनके निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री से किसी ने भी उनके परिवार की कोई मदद नहीं की। रजत का कहना है कि इसी वजह से उन्होंने बॉलीवुड की आलोचना की और इसे संवेदनहीन और स्वार्थी बताया।

पिता के निधन के बाद बॉलीवुड ने दिखाई बेरुखी

अभिनेता रजत बेदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी का दर्द शेयर करते हुए फिल्म इंडस्ट्री पर करारा निशाना साधा है। उन्होंने बताया कि उनके पिता और प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक नरेंद्र बेदी के निधन के बाद बॉलीवुड ने उनके परिवार को पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर दिया था। रजत ने कहा, “जब मेरे पिता का 45 साल की उम्र में निधन हुआ, तब मैं सिर्फ नौ साल का था। मुझे आज भी याद है कि निर्देशक प्रकाश मेहरा और उनका परिवार ही ऐसे लोग थे जिन्होंने हमारी मदद की थी। करीब छह महीने से एक साल तक प्रकाश जी हमारे घर पैसे भेजते रहे। उन्होंने मेरी मां से कहा था, भाभी, चिंता मत करो।”

उन्होंने आगे बताया, “मेरी मां पूरी जिंदगी एक गृहिणी रहीं और उन्होंने तीनों बच्चों की परवरिश अकेले की। प्रकाश जी के अलावा किसी ने हमारी देखभाल नहीं की। यह इंडस्ट्री वाकई बहुत निर्दयी है।” रजत ने यह भी बताया कि पिता के निधन के दो साल बाद उनके दादा का भी देहांत हो गया, जिससे उनका फिल्म इंडस्ट्री से संपर्क लगभग खत्म हो गया। हालांकि, बाद में 18 साल की उम्र में उन्होंने रमेश सिप्पी की फिल्म ‘ज़माना दीवाना’ में सहायक निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।

रजत बेदी ने अपने पुराने दोस्त शाहरुख खान से जुड़ी एक याद शेयर की। उन्होंने बताया कि जब वह रमेश सिप्पी की फिल्म ‘ज़माना दीवाना’ में असिस्टेंट डायरेक्टर थे, उस वक्त उनकी और शाहरुख की काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। रजत ने मुस्कुराते हुए कहा, “शाहरुख मुझे आज भी ‘टाइगर’ कहकर बुलाते हैं।”

रजत ने आगे बताया, “कई सालों बाद जब मैं ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के ट्रेलर प्रीव्यू के लिए शाहरुख के घर गया, तो उन्होंने स्क्रीनिंग से पहले एक छोटा-सा भाषण दिया। उसमें उन्होंने मेरा भी ज़िक्र किया और कहा, ‘टाइगर भी इस सीरीज का हिस्सा हैं।’ मुझे ये देखकर हैरानी हुई कि इतने सालों बाद भी उन्हें मेरा नाम याद था। शाहरुख सच में कुछ भी नहीं भूलते।”

रजत बेदी, जिन्होंने ‘कोई मिल गया’, ‘इंडियन’ और ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ जैसी फिल्मों में काम किया है, पिछले कुछ सालों से कनाडा में रह रहे थे। बॉलीवुड में लंबे समय तक संघर्ष के बाद अब उन्होंने आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के ज़रिए शानदार वापसी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *