चूरूः अखिल भारतीय नायक महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र नायक को राज्य सरकार द्वारा राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एंव विकास आयोग के अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने के बाद पहली बार चूरू आगमन पर अखिल भारतीय नायक महासभा जिला इकाई चूरू के जिलाध्यक्ष व पूर्व मनोनीत पार्षद रामेष्वर प्रसाद नायक के नेतृत्व में बुधवार को रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बहादुर मल बोईत, प्रकाश नायक, डॉ. अशोक नायक, नायक समाज सुधार समिति के जिलाध्यक्ष भंवरलाल नायक सहित समाज के अनेक लोगों ने राजेंद्र नायक का माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर व षॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर रामेश्वर प्रसाद नायक ने चूरू जिले की नायक समाज की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कर शीघ्र नायक समाज को न्याय दिलाने की मांग की। इस अवसर पर प्रकाश नायक व मातुराम नायक ने नायक समाज को अनुसूचित जनजाति का संवैधानिक अधिकार दिलाने एवं नायक समाज के कल्याण व विकास बोर्ड के गठन की मांग की और मुख्यमंत्री से शीघ्र वार्ता कर उचित कार्रवाई के लिये ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पूर्व सरपंच हनुमान नायक, जगदीश नायक, मातुराम नायक, मैनपाल नायक, जगदीश ठेकेदार, सुभाष नायक, शंकरलाल नायक, घनश्याम नायक देपालसर, परमेश्वर लाल नायक, अमित नायक, एडवोकेट जय सिंह नायक, एडवोकेट राम प्रसाद नायक, एडवोकेट राकेश नायक, लालचंद पंवार, बनवारी लाल सारसर, हर्षवर्धन नायक, गजेंद्र नायक, रौनक नायक, ओमप्रकाश नायक आदि उपस्थित थे।
राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र नायक का किया अभिनंदन
ram