राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

ram

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 16 मई से 24 मई 2024 तक सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा (कॉलेज शिक्षा विभाग) के तहत ऐच्छिक विषयों की परीक्षा का आयोजन जयपुर शहर के परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा। परीक्षा का आयोजन प्रथम पारी में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पारी में दोपहर 2ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो दिनांक 15 मई तक प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक एवं दिनांक 16 मई से 24 मई तक प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *