राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड 2025 : ऐसे करें डाउनलोड

ram

नई दिल्ली। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा की ओर से राजस्थान पीटीईटी (PTET) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) एक प्रवेश परीक्षा है, जो द्विवर्षीय बीएड (B.Ed.) या चार वर्षीय (बीए बीएड/बीएससी बीएड) पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए आयोजित की जाती है। यदि आप इस वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आप अपना एडमिट कार्ड वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, Rajasthan PTET Admit Card डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

15 जून को होनी है परीक्षा
Rajasthan PTET की परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी। राजस्थान पीटीईटी की परीक्षा राज्य के कुल 41 जिलों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में जाने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज की प्रति अपने साथ अवश्य रखें। साथ ही परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से आधे या एक घंटे पहले पहुंचने का प्रयास करें।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाएं।
होम पेज पर (द्विवर्षीय या चार वर्षीय) के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड पर क्लिक करें।
इसके बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड कर क्लिक करें।
अब एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि डिटेल्स डालकर प्रॉसीड बटन पर क्लिक करें।
अब आप अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं।
इसके बाद एडमिट कार्ड की पीडीएफ डाउनलोड करके इसका एक प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।

पीटीईटी एग्जाम पैटर्न

राजस्थान पीटीईटी द्विवर्षीय बीएड (B.Ed.) या चार वर्षीय (बीए बीएड/बीएससी बीएड) की प्रवेश परीक्षा में एक प्रश्न-पत्र होगा, जिसमें चार भाग होंगे। प्रत्येक भाग में 50 प्रश्न होंगे। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एप्टीट्यूड एंड एप्टीट्यूड टेस्ट, जनरल अवेयरनेस और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी (हिंदी या अंग्रेजी) विषय से 600 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि तीन घंटे निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *