जयपुर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को सांय उदयपुर पहुँचेंगे। देवनानी वहां रविवार को प्रात 11:00 बजे सुखाडिया रंगमंच टाउन हाल में आयोजित सुन्दर सिंह भण्डारी चेरिटेबल ट्रस्ट की व्याख्यान माला को सम्बोधित करेंगे और इस अवसर पर विशिष्टजन का सम्मान भी करेंगे।
देवनानी शनिवार को सांय कुम्भलगढ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड की मां के निधन पर संवेदना व्यक्त करने के लिए राजसमंद के आगरीया गांव भी जायेंगे।
स्पीकर देवनानी का रविवार को सांय वायुयान से जयपुर पहुँचने का कार्यक्रम है।