राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने नई दिल्ली में 28वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया- राष्ट्रमंडल देशों के स्पीकर्स 17 जनवरी को आएंगे जयपुर

ram

जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को नई दिल्ली में संसद के ऐतिहासिक संविधान भवन में राष्ट्रमंडल देशों के 28 वें संसदीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने लोकसभाध्यक्ष श्री ओम बिरला और केन्द्रीय मन्त्रियों श्री जे. पी. नड्डा, श्री अर्जुन राम मेघवाल, श्री भागीरथ चौधरी के साथ ही प्रदेश के सांसदों ,विभिन्न प्रदेशों के विधानसभाध्यक्षों,संसद सदस्यों और अन्य कई नेताओं से शिष्टाचार भेंट की। 28वें संसदीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में आईपीयू की प्रेसीडेंट, सीपीए के चेयरपर्सन, राष्ट्रमंडल देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारीगण, भारत सरकार के मंत्रीगण, राज्य विधान मंडलों के पीठासीन अधिकारियों ने भाग लिया । विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रमंडल देशों के अध्यक्षों को संबोधित करते हुए दिए गए प्रभावशाली भाषण को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोकतांत्रिक मूल्यों, संसदीय परंपराओं और जनभागीदारी की मजबूती पर जोर देते हुए राष्ट्रमंडल देशों के बीच सहयोग, श्रेष्ठ संसदीय प्रथाओं के आदान-प्रदान और क्षमता निर्माण के साथ ही साझा चुनौतियों का मिल कर समाधान करने का आह्वान किया है। इस संदेश से राष्ट्रमंडलीय देश भी अपने – अपने देशों में लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय परंपराओं को अपनाकर भारत की तरह ही विकास के मार्ग पर आगे बढ़ सकते है।

राष्ट्रमंडल देशों के अध्यक्ष 17 जनवरी को जयपुर आयेंगे
विधानसभाध्यक्ष श्री देवनानी ने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ देशों के सम्मेलन के बाद विभिन्न देशों के स्पीकर्स का 17 जनवरी को जयपुर भ्रमण का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रमंडल देशों के अध्यक्षों के सम्मान में जयपुर के कांस्टीट्यूशन क्लब में 17 जनवरी को सायं राज्य विधानसभा द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज का आयोजन रखा गया है। सभी स्पीकर्स का गुलाबी नगर जयपुर पहुंचने पर भारतीय परम्परा के अनुसार स्वागत किया जायेगा। इसमें लोकसभाध्यक्ष श्री ओम बिरला, राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और राज्य मंत्री परिषद के सदस्यगण और नेता प्रतिपक्ष भी शामिल होंगे। इस अवसर पर कॉमनवेल्थ देशों के स्पीकर्स का सम्मान भी किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *