राजस्थान अब अपराधियों के लिए बना सबसे सुरक्षित स्थान : गहलोत

ram

जयपुर। पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में कानूून व्‍यवस्‍था बिगडने का आरोप लगाते हुए राज्‍य सरकार पर निशाना साधा है। गहलोत ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर प्रदेश की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए पोस्‍ट किया कि ऐसा लगता है कि राजस्थान कानून व्यवस्था मुक्त हो गया है एवं अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हत्या, लूट, बलात्कार, चोरी समेत हर तरह का अपराध बढ़ रहा है। पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि दीपावली का समय ऐसा होता है जब पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को पूरी तरह से चाक चौबंद किया जाता है, सिक्योरिटी के पक्के अरेंजमेंट होते हैं, इसके बावजूद त्योहारों के बीच में जैसलमेर में डबल मर्डर, बीकानेर में महिला जज से लूट और जोधपुर बिलाड़ा में दलित बालिका के साथ दुष्कर्म हो गया। उन्‍होंने आरोप लगाया कि राजस्थान अब अपराधियों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान बन चुका है, इन्हें किसी का डर नहीं रहा है। दीपावली पर ऐसी घटनाएं राजस्थान में हो रही हैं यह सुनकर शर्म से सिर झुक जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *