प्रवासी राजस्थानियों से जुड़ाव बढ़ाने पर राजस्थान सरकार का विशेष ज़ोर

ram

जयपुर । राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में प्रवासी राजस्थानियों का सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से राजस्थान के मुख्यमंत्री ने देश-विदेश में बसे प्रवासी राजस्थानियों से जुड़ाव बढ़ाने पर बल दिया है। इसी क्रम में 17 अप्रैल 2025 को राजस्थान फाउंडेशन और लघु उद्योग भारती द्वारा संयुक्त रूप से इंदौर/ देवास में प्रवासी राजस्थानी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इंदौर, देवास एवं आस पास के स्थानों से प्रवासी राजस्थानियों ने भाग लिया और राजस्थान से अपने जुड़ाव के बारे में चर्चा की।इस अवसर पर राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा ने प्रवासी समुदाय को संबोधित किया। डॉ. अरोड़ा ने अपने संबोधन के दौरान प्रेजेंटेशन के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा प्रवासी राजस्थानियों के लिए किये गए नवाचारों और योजनाओं की जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार राज्य के सामाजिक आर्थिक विकास में प्रवासी समुदाय की भागीदारी को सुदृढ़ करने एवं प्रवासियों के विभिन्न मुद्दों का समाधान बेहतर रूप से करने के उद्देश्य से एक नया विभाग स्थापित करने जा रही है। इसके अलावा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रवासियों के लिए की गई घोषणाओं और प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन, प्रवासी राजस्थानी सम्मान अवॉर्ड दिए जाने, प्रत्येक जिले में प्रवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति, राजस्थान फाउंडेशन के नए चैप्टर्स का गठन इत्यादि के बारे में भी जानकारी साझा की गई।डॉ. अरोड़ा ने RIPS 2024 (निवेश प्रोत्साहन नीति) की विशेषताओं पर प्रकाश डाला और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई विभिन्न निवेश अनुकूल आकर्षक सेक्टोरल नीतियों के बारे में भी जानकारी दी।

कार्यक्रम में शामिल प्रवासी राजस्थानियों ने न केवल अपने अनुभव साझा किए बल्कि राजस्थान के विकास में अपनी भागीदारी को लेकर गहरी रुचि और उत्साह भी दिखाया। लघु उद्योग भारती, देवास द्वारा मध्यप्रदेश में विभिन्न स्थानों पर अपने उद्योग चला रहे प्रवासी राजस्थानियों को मेमेंटो देकर उद्योग सम्मान से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में ऋतुराज सिंह, जिलाधीश देवास, ओमप्रकाश मित्तल (पूर्व अखिल भारतीय अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती), समीर मुंडड़ा (अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष, लघु उद्योग भारती), रचना तलाटी, अध्यक्ष, महिला इकाई, लघु उद्योग भारती, देवास, किंशु गुप्ता, सचिव, महिला इकाई, लघु उद्योग भारती, देवास, राधिका मुंदड़ा, सह-संयोजक, महिला इकाई, लघु उद्योग भारती, देवासएवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *