जैसलमेर। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को डी.आर.डी.ए. हॉल कलेक्ट्रेट परिसर में महिलाओं के साथ संवाद कार्यशाला के साथ हुआ। इस अवसर पर जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने महिलाओं की शिक्षा)स्वास्थ्य) स्वरोजगार एवं आत्मरक्षा के साथ-साथ आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संपूर्ण जिले में राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम के बेहतर ढंग से प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग अशोक कुमार गोयल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि महिला अधिकारिता विभाग महिलाओं के संबल )सामर्थ्य एवं दक्षता से सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है उन्होने कहा कि आज मानसिक स्वास्थ्य जीवन की महत्ती आवश्यकता है जिसके लिए महिलाआंे के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग शिविरों का आयोजन उक्त कार्यक्रम का प्रमुख अंग बनाया गया है। इसी कड़ी में योग प्रशिक्षक तृप्ति भाटिया ने सहभागियों को योगासन करवाते हुए योग का महत्व बताया।
उन्होने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है क्योंकि यह हमारे संपूर्ण जीवन प्रभावित करता है। मानसिक रूप से मजबूत रहना व्यक्तिगत विकास का अनुकरणीय मार्ग है। लीड बैंक अधिकारी कमल सिंह खींची ने महिलाओं के व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए वित्तीय ज्ञान एवं वित्तीय समावेशन पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना जिसके तहत बालिकाओं के निःशुल्क कम्प्यूटर बेसिक कोर्स (RS&CIT) फाईनेशिंयल अकाउंटिंग प्रशिक्षण (RS&CFA) निःशुल्क व्यक्तित्व विकास एवं इंग्लिश स्पीकिंग प्रशिक्षण (RS&CSEP) की विस्तृत जानकारी रमेश कुमार जिला समन्वयक आरकेसीएल द्वारा प्रदान की गई साथ ही महिलाओं के कौशल विकास के लिए सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी रश्मि बिस्सा जिला समन्वयक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा दी गई जिसमें उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल योजना तथा निगम द्वारा संचालित केन्द्रों पर महिलाऐं अपने कौशल को और निखार सकती है। जिला रसद अधिकारी सवाईराम सुथार ने महिलाओं के सर्वागीण विकास पर बल दिया तथा रसद विभाग में संचालित योजनओ की जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन संरक्षण अधिकारी चन्द्रवीर सिंह भाटी ने किया। कार्यक्रम के अंत में महेश चंद गुप्ता उपनिदेशक समेकित बाल विकास सेवाऐं ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।



