वृहद् स्तर पर मनाया जाएगा राजस्थान दिवस, सप्ताहभर आयोजित होंगे कार्यक्रम

ram

झालावाड़। राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान दिवस 2025 के उपलक्ष्य में राज्यभर में 25 मार्च से 31 मार्च 2025 तक सप्ताह भर चलने वाले विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।
राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा की अध्यक्षता में रविवार को मिनी सचिवालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर रोजगार उत्सव के माध्यम से सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान करने के साथ ही जिला मुख्यालय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
किसानों व महिलाओं को होगा प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण
उन्होंने बताया कि किसान कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के मेलों का आयोजन तथा किसानों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनुदान हस्तान्तरण भी किया जाएगा।
कार्यक्रमों का विवरण
राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तहत जिले में 25 मार्च को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वहीं 27 मार्च को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गरीब एवं अन्त्योदय कार्यक्रम, 29 मार्च को श्रम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, युवा मामले और खेल विभाग द्वारा युवा एवं रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पर्यटन विभाग व कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा 30 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रमों के साथ राज्य स्तर पर 26 मार्च को कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मलेन एवं एफपीओ कार्यक्रम, 28 मार्च को नगरीय विकास एवं आवासन विभाग द्वारा सुशासन समारोह एवं 31 मार्च को उद्योग विभाग द्वारा निवेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजस्थान दिवस के अवसर पर समस्त नागरिकों से अनुरोध किया कि वे इन कार्यक्रमों में भाग लेकर राज्य की गौरवशाली परंपरा का उत्सव मनाएँ।
बैठक में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भू दयाल मीणा सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *