राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा ने सूरतगढ़ बिजलीघर का निरीक्षण किया

ram

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को ‘सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन’ पहुंचे और इसका निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली उत्पादन इकाइयों का सुव्यवस्थित संचालन किया जाए, जिससे गर्मी के मौसम में किसानों व आमजन को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।बिजली घर में अधिकारियों के साथ बैठक में शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि बिजलीघर के सभी तकनीकी पहलुओं का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए, ताकि विद्युत उत्पादन प्रभावित नहीं हो तथा तकनीकी खराबी के कारण उत्पादन इकाइयों के ‘शट डाउन’ जैसी स्थिति से बचा जा सके।

उन्होंने सभी इकाइयों की विद्युत उत्पादन क्षमता की नियमित निगरानी करने के भी निर्देश दिए। आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नवीन तकनीक से कम लागत में प्रदेश के बिजली उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।वहीं, बिजली केंद्र में 100 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जा चुका है। इन अहम निर्णयों से राज्य सरकार का किसानों को दिन में बिजली देने का संकल्प पूरा होगा। इससे पहले, शर्मा ने बुड्ढा जोहड़ में बिश्नोई मंदिर (डाबला) में दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की। उन्होंने ऐतिहासिक गुरुद्वारे में भी मत्था टेका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *