जयपुर। राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी बुधवार को बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने बजट में 150 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है। मुफ्त बिजली के लाभार्थी परिवारों के घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। जिनके घरों में सोलर पैनल लगाने की जगह नहीं होगी, उनके लिए सामुदायिक सोलर प्लांट्स लगाए जाएंगे।इसके साथ ही 5 लाख नए घरेलू बिजली कनेक्शन और 5 हजार नए कृषि कनेक्शन की भी घोषणा की गई है। इसके अलावा, पेयजल विभाग में 1050 नए टेक्निकल पदों पर भर्ती की जाएगी, और अगले एक साल में 1500 हैडपंप और 1000 ट्यूबवेल्स लगाए जाएंगे।
बजट भाषण में दीया कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले बजट की 73 प्रतिशत घोषणाओं को पूरा कर दिया है और प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अपने बजट में बिजली और पानी दोनों के क्षेत्र में महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।
नई बिजली कनेक्शन योजना : 5 लाख नए घरेलू बिजली कनेक्शन और 5,000 नए कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे।
150 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी, जिसे पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ा जाएगा।
राज्य में 10 गीगावाट के बिजली पावर प्लांट लगाए जाएंगे और दूसरे राज्यों से महंगी बिजली खरीदने की व्यवस्था बंद की जाएगी।
राज्य को 20700 मेगावाट बिजली सप्लाई की जाएगी।
पानी कनेक्शन योजना: 2 लाख घरों को नए पानी कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 400 करोड़ से ज्यादा के कार्य कराए जाएंगे।
जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं को 2028 तक बढ़ाया जाएगा, और 1050 तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
जनघोषणा पत्र और निवेश: दीया कुमारी ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने अपने जनघोषणा पत्र के 58% और बजट की 73% घोषणाओं को पूरा कर लिया है।
राम जल सेतु लिंक परियोजना को धरातल पर उतारने का काम भी शुरू किया गया है, और राइजिंग राजस्थान में निवेशकों ने 35 लाख करोड़ से ज्यादा के एमओयू पर साइन किए हैं।


