राजस्थान बजट 2025 : ग्रीन इनिशिएटिव्स और पशुपालन को मिली प्राथमिकता

ram

जयपुर। राजस्थान सरकार ने बजट 2025 में पर्यावरण संरक्षण और पशुपालन को मजबूती देने के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। शहरी क्षेत्रों में हरियाली बढ़ाने से लेकर प्लास्टिक उपयोग कम करने और पशुधन को बढ़ावा देने तक, बजट में विकास और पर्यावरण संतुलन पर जोर दिया गया है।
ग्रीन बजट की अहम घोषणाएं : ग्रीन लंग्स के विकास पर 43 करोड़ रुपए खर्च : शहरी इलाकों में हरित क्षेत्र विकसित करने के लिए विस्तृत योजना तैयार की जाएगी।
‘सोलर दीदी’ का नया काडर : पहले चरण में स्वयं सहायता समूह की 25 हजार कार्यकर्ताओं को सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
पुराने वाहनों पर रोक : 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों का उपयोग रोकने के लिए राजस्थान स्क्रैप व्हीकल पॉलिसी लाई जाएगी।
वेस्ट टू वेल्थ पार्क : कचरे के पुनः उपयोग और रीसाइकल को प्रोत्साहित करने के लिए वेस्ट टू वेल्थ पार्क स्थापित किए जाएंगे।
ग्राम पंचायतों में स्टील बर्तन बैंक: प्लास्टिक उपयोग कम करने के लिए पहले चरण में 1000 ग्राम पंचायतों को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे।

पशुपालन के लिए बड़े फैसले :
वेटरनरी स्टाफ की भर्ती: एक हजार वेटरनरी इंस्पेक्टर और 100 वेटरनरी डॉक्टर की भर्ती की जाएगी।
पशु बीमा योजना में बढ़ोतरी: पशुओं की बीमा संख्या को दोगुना करने की घोषणा।
सेक्स शॉर्टेड सीमन तकनीक: 75 हजार किसानों को केवल बछड़ियां पैदा करने की तकनीक से लाभ मिलेगा।
दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की योजना: मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक योजना के तहत 13 लाख लीटर दूध संकलन का लक्ष्य और 1000 नए संग्रहण केंद्र स्थापित होंगे।
गौशालाओं में अनुदान बढ़ा: प्रति पशु अनुदान को 15 प्रतिशत बढ़ाकर 50 रुपए किया गया। सर्दियों में गायों के लिए बाजरे की व्यवस्था भी की जाएगी।
नए वेटरनरी अस्पताल : प्रदेशभर में नए पशु चिकित्सालय खोले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *