राजस्थान बजट 2025 : टैक्स में बड़ी राहत,स्टांप ड्यूटी से लेकर लीज पेनल्टी तक मिलेगी छूट, वेयरहाउस को मिलेगा इंडस्ट्री का दर्जा

ram

जयपुर। सरकार ने टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। स्टांप ड्यूटी से लेकर वैट माफी और वेयरहाउस को इंडस्ट्री का दर्जा देने तक, इन फैसलों का व्यापक असर होगा।स्टांप ड्यूटी में छूट : पत्नी के साथ संयुक्त नाम से खरीदी गई 50 लाख तक की संपत्ति पर स्टांप ड्यूटी में आधा प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा, परिवार के सदस्यों के पक्ष में पॉवर ऑफ अटॉर्नी पर स्टांप ड्यूटी में भी छूट दी जाएगी। इस लाभ का दायरा माता-पिता, भाई-बहन, बेटा-बेटी, पोता-पोती, पति-पत्नी, पुत्रवधू, नाती और नातिन तक बढ़ाया गया है।

वैट माफी : 2017 के दौरान हटाई गई वैट पर 50 लाख रुपये तक की डिमांड राशि माफ कर दी गई है। 50 लाख रुपये से अधिक की बकाया राशि पर ब्याज और पेनल्टी में पूरी छूट दी जाएगी।
वेयरहाउस को मिलेगा इंडस्ट्री का दर्जा : 1 फरवरी 2025 से पहले इंडस्ट्रियल एरिया में बने वेयरहाउस को इंडस्ट्री का दर्जा मिलेगा, जिससे व्यापारियों और उद्यमियों को बड़ा फायदा होगा।
लीज पेनल्टी में छूट : नगरीय क्षेत्रों में लीज राशि 30 सितंबर तक जमा करवाने पर ब्याज और पेनल्टी में छूट का लाभ मिलेगा।
गोपाल क्रेडिट कार्ड पर राहत : गोपाल क्रेडिट कार्ड पर स्टांप ड्यूटी पूरी तरह माफ कर दी जाएगी।इन राहतों से आम जनता और व्यापारियों को आर्थिक बोझ से राहत मिलेगी, साथ ही औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *