जयपुर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को मेवाड़ गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा। उन्हें यह सम्मान उनकी उल्लेखनीय समाज सेवाओं, राजस्थान विधानसभा में किए गए नवाचारों और वैचारिक क्रांति के लिए दिया जा रहा है।देवनानी को शनिवार को जयपुर में मेवाड़ गौरव सम्मान स्वर्गीय सुन्दर सिंह भंडारी के 105 वें जन्म दिवस पर जन चेतना मंच द्वारा ‘जागृत परिवार ही सशक्त राष्ट्र का आधार’ विषय पर आयोजित की जा रही स्व.सुन्दर सिंह भंडारी स्मृति व्याख्यान माला और अभिनंदन समारोह के अवसर पर प्रदान किया जाएगा। समारोह का आयोजन शनिवार को सायं छः बजे जयपुर के नारायण सिंह सर्किल भट्टारक जी नसिया स्थित हरिश्चंद्र तोतूका सभा भवन में किया जाएगा।

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को मिलेगा मेवाड़ गौरव सम्मान
ram