जयपुर। राजस्थान में मानसून की अच्छी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बीते दो दिनों में वर्षाजनित विभिन्न हादसों में 18 लोगों की मौत हो चुकी है। तेज बरसात से कई जिलों में जलभराव, यातायात बाधित होने और मकान गिरने जैसी घटनाएं सामने आई हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें बारां और झालावाड़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं जयपुर में मंगलवार देर रात से शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह तक भी जारी रही, जिससे शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को कोटा, उदयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग में कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश होने की संभावना है। आज बारां और झालावाड़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कोटा, बूंदी, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, नागौर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद और सिरोही जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में बारिश का कहर, दो दिन में 18 लोगों की मौत, 28 जिलों में अलर्ट
ram


