इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मानसून की बारिश ने कहर बरपाया। आंधी-पानी और बाढ़ से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अकेले पंजाब प्रांत में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 62 घायल हो गए। खैबर पख्तूनख्वा में छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, दोनों प्रांतों में सोमवार को काले बादलों ने आसमान को चीर दिया। मूसलाधार बारिश से अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए। छतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं। पिछले 24 घंटों में अकेले पंजाब में कम से कम नौ लोगों की जान चली गई। रावलपिंडी से राजनपुर और उसके आगे बाढ़ जैसा नजारा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जून के अंत से अब तक देशभर में मानसून से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या 111 हो गई है। सैकड़ों घर ढह गए हैं। निचले इलाकों में बाढ़ से बिजली ग्रिड प्रभावित हुए हैं। रावलपिंडी में चकरी इंटरचेंज के पास एम-2 मोटरवे पर एक यात्री बस बारिश फिसलकर पलट गई। इस हादसे में 50 वर्षीय समीना सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ओकारा के नईमाबाद में आसमानी बिजली गिरने से दो किशोरों की मौत हो गई।
पाकिस्तान के पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बरसात से तबाही, 15 की मौत
ram


