काबुल। अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से 33 लोगों की मौत हो गई। देश में पिछले तीन दिनों के दौरान भारी जनहानि हुई है, जिसमें 33 लोगों की मौत हो गई है। वहीं हजारों एकड़ कृषि भूमि बाढ़ में डूबी।
देश में भारी जनहानि-
अफगानिस्तान सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता जनान सईक ने पुष्टि की है कि पिछले तीन दिनों के दौरान देश में भारी जनहानि हुई है, जिसमें 33 लोगों की मौत हो गई है। पिछले कुछ दिनों से शुरू हुई बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है और इसके परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर जानमाल की हानि हुई है।
कई प्रांत प्रभावित-
राज्य के प्राकृतिक आपदा प्रबंधन मंत्रालय के तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल्ला जनान सैक ने कहा कि अचानक आई बाढ़ ने राजधानी काबुल और कई प्रांतों को प्रभावित किया है।
हजार एकड़ कृषि भूमि भी बाढ़ में डूबी-
उन्होंने कहा, प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि बाढ़ के कारण 33 लोगों की जान चली गई है और अन्य 27 लोग घायल हो गए हैं या पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और 2 हजार एकड़ कृषि भूमि भी बाढ़ में डूब गई है।
पहले मौसम शुष्क था-
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से 20 में भारी बारिश हुई है, जबकि पहले अप्रत्याशित रूप से शुष्क मौसम था, जिसके कारण किसानों को अपना काम शुरू करने में देरी हुई और सूखे का खतरा पैदा हो गया था।