जयपुर। राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। पाली में रविवार देर रात करीब 2 बजे से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया है। स्थिति को देखते हुए जिले के कई निजी स्कूलों ने सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने सोमवार को राज्य के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। धौलपुर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, जयपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, बारां, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और जालौर सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। कोटा, उदयपुर और अजमेर संभागों में भी 14–15 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। पाली में लगातार बारिश के चलते रामदेव रोड और मोची कॉलोनी समेत कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है। नहरें और नाले उफान पर हैं। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि बारिश के कारण जिन क्षेत्रों में बच्चों को स्कूल पहुंचने में कठिनाई हो रही है, वहां के सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा सकता है। जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ सहित अनेक शहरों में लगातार बारिश से निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में 92 मिलीमीटर और बड़ी सादड़ी में 80 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
राजस्थान में बारिश का दौर जारी, कई जिलों में जलभराव
ram