राजस्थान के 28 जिलों में आज बारिश का अलर्ट

ram

जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए और जनजीवन प्रभावित हुआ। जयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, अजमेर और उदयपुर समेत कई जिलों में 5 इंच तक पानी बरसा। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने शुक्रवार को उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। अजमेर में बोराज तालाब की पाल गुरुवार देर रात करीब सवा 11 बजे टूट गई, जिससे आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों के करीब एक हजार घरों में पानी घुस गया। तेज बहाव से लोगों ने छतों पर चढ़कर जान बचाई। कई मकान क्षतिग्रस्त भी हुए। बांसवाड़ा जिले में माही बजाज सागर बांध के इस साल पहली बार सभी 16 गेट खोलने पड़े। वहीं दौसा में 15 साल से सूखी पड़ी बाणगंगा नदी में पानी आने पर ग्रामीणों ने पारंपरिक रिवाज के साथ उसका स्वागत किया। जयपुर में एमआई रोड पर गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर बारिश के बाद सड़क धंसने से 15 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया। प्रशासन ने तुरंत बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया। टोंक जिले में मकान का छज्जा गिरने से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा जिले के सल्लोपाट में 120 मिमी दर्ज की गई। सज्जनगढ़ में 115, भिनाय (अजमेर) में 88, गोयला में 78, मंगलियावास में 72, किशनगढ़ में 50, डूंगरपुर में 41, चित्तौड़गढ़ शहर में 51 और अजमेर शहर में 61 मिमी वर्षा हुई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून ट्रफ वर्तमान में जैसलमेर, कोटा, नर्मदापुरम (मध्यप्रदेश) और दुर्ग होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। इसी सिस्टम के कारण अगले तीन दिनों तक राजस्थान के कई हिस्सों में मध्यम से भारी और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश के साथ ही प्रदेश के तापमान में भी उतार-चढ़ाव दर्ज हुआ। अजमेर और भीलवाड़ा में अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री, उदयपुर में 26.6 डिग्री और प्रतापगढ़ में 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि बाड़मेर में पारा सबसे अधिक 37.4 डिग्री तक पहुंचा। जैसलमेर का अधिकतम तापमान 36.5 और गंगानगर का 32.7 डिग्री रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *