जयपुर। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब तेज होकर डिप्रेशन में बदल गया है, जिसके असर से राजस्थान के कई हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 6 जिलों में रेड अलर्ट, 9 में ऑरेंज अलर्ट और 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कोटा, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में शुक्रवार से भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार सुबह अजमेर में तेज बारिश दर्ज की गई, जिसके चलते जिला कलेक्टर लोकबंधु ने एहतियातन सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। पिछले 24 घंटों के दौरान पाली, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जोधपुर, करौली, झालावाड़, बारां, चूरू, झुंझुनूं और दौसा समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हुई है। तेज बारिश के चलते जान-माल का नुकसान भी सामने आया है। गुरुवार को कोटा में एक युवक बरसाती नाले में बह गया, वहीं झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क्षेत्र में रेवा नदी के उफान पर आने से ढाबा गांव टापू बन गया। बीते चार दिनों में बारिश जनित हादसों में राज्य भर में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे अधिक मौतें कोटा जिले में दर्ज की गई हैं। मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने शुक्रवार को कोटा, बूंदी, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा और पाली अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही और नागौर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सीकर, जयपुर, दौसा, करौली, जोधपुर, जालोर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान के 23 जिलों में आज बारिश का अलर्ट
ram