Rahul Gandhi ने मुलाकात के एक दिन बाद रामचेत को भेजी सिलाई मशीन

ram

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल जिस मोची की दुकान पर जाकर उसका हालचाल जाना था आज उसे ‘जूते सिलने की मशीन’ भेजी है जिसे पाकर मोची की खुशी का ठिकाना नहीं है। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने यह जानकारी दी। पार्टी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जननायक राहुल गांधी कल सुल्तानपुर में मोची रामचेत से मिले थे और उनके काम की बारीकियों को समझा था।

अब उनके लिए जूते सिलने की मशीन भिजवाई है जिससे रामचेत को जूते की सिलाई में आसानी होगी। ऐसे हैं आपके राहुल, जन-जन के राहुल।’’ रामचेत ने संवाददाताओं को बताया कि मशीन पाने से वह बहुत प्रसन्न है क्योंकि इससे उसे काम करने में काफी सुविधा हो जाएगी। उसने कहा, ‘‘मुझे बहुत खुशी है कि इतना बड़ा समान तुरन्त मिल गया। कल राहुल गांधी मेरी दुकान पर एकाएक आकर बैठ गए और हमारे कामकाज के बारे में जाना। मैंने बताया कि जूते की सिलाई कहीं और कराता हूं और यहां उसकी फिटिंग करता हूं।’’ रामचेत ने बताया,‘‘ राहुल गांधी ने कहा था कि मैं तुम्हारी मदद करूंगा और आज ही उन्होंने मशीन भेज दी। पहले मैं एक दिन में एक- दो जोड़ी जूते तैयार कर पाता था लेकिन अब इस मशीन के मिलने से दिनभर में आठ-दस जोड़ी तैयार कर लूंगा।’’ उन्होंने कहा,‘‘ इस मशीन से अब स्कूल बैग, पर्स आदि भी बनाऊंगा।’’ दरअसल राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में सुल्तानपुर की अदालत में पेश होने आए थे और लौटते समय वह शहर के बाहरी इलाके में मोची रामचेत की दुकान पर रुके थे और उसका हालचाल जाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *