दिल्ली की सियासत को समझना इतना भी आसान नहीं है। दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने का सपना हर राजनीतिक दल का नेता देखता है। लेकिन इस वक्त दिल्ली की सियासत में जिस तरह से उछल पुथल मची हुई है। उससे कई तरह के परिवर्तन के संकेत मिलते हुए साफ नजर आ रहे हैं। एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वहीं दूसरी तरफ पूरे सियासीक्रम से आम आदमी पार्टी के बड़े चेहरे और अरविंद केजरीवाल के करीबी राघव चड्ढा अभी भी गायब हैं। बीते रविवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से एक दिन का सामूहिक उपवास रखा गया लेकिन इसमें भी राघव चड्ढा किसी भी तरह से नजर नहीं आए। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद एक सवाल जो सबसे ज्यादा जेहन में है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?
अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देंगे तो …
कोई बता रहा है कि सुनीता केजरीवाल अगली दावेदार हैं, कोई आतिशी को बता रहा है। लेकिन जब से संजय सिंह जेल से बाहर आए हैं तो उन्हें भी इस रेस में शामिल कर लिया गया है। पूरे सियासी घटनाक्रम से गायब राघव चड्ढा को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि अगर अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देंगे तो अगला सीएम कोई और नहीं बल्कि राघव चड्ढा हो सकते हैं। हालांकि ये सिर्फ दावा है और कयास ही लगाए जा रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा भी हो रही है। इसके साथ ही इस बात की भी चर्चा होने लगी है कि अगर राघव चड्ढा सीएम बनेंगे तो क्या केजरीवाल की दावेदारी कमजोर हो जाएगी। सबसे बड़ा सवाल कि जिस तरह से राघव चड्ढा को लेकर कोई भी तरह की अपडेट साफ तौर पर निकलकर सामने नहीं आ रही है। उनके वापस आने को लेकर भी सस्पेंस लगातार बना हुआ है। ऐसे में सवाल भी उठ रहे हैं कि राघव चड्ढा आखिर क्या बड़ा प्लान कर रहे हैं।


