कोटा। भारतीय खाद्य निगम मण्डल कार्यालय कोटा के अधीन राजस्व जिलों कोटा, बूंदी, बारा, झालावाड़, सवाई माधोपुर में राजस्थान सरकार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा रबी विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान गेहूं खरीद का कार्य 10 मार्च से 30 जून तक किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु एक जनवरी 2025 से किसानों का पंजीकरण शुरू किया जा रहा है। किसान गेहूँ विक्रय हेतु 25 जून 2025 तक राजस्थान सरकार की वैबसाइट ीजजचेरू//उेचचतवब.तंरंेजींद.हवअ.पद/ पर पंजीयन करवा सकेंगें।
भारतीय खाद्य निगम मण्डल के प्रबंधक जनसम्पर्क रामनिवास मीना ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में भारत सरकार द्वारा गेहूं खरीद के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भारी बढ़ोतरी की गई है। भारतीय खाद्य निगम तथा राजस्थान सरकार द्वारा समर्थन मूल्य गेहूं खरीद केन्द्रों पर समर्थन मूल्य राशि रु. 2425/- प्रति क्विंटल $ रु.125/- प्रति क्विंटल बोनस घोषित किया है और कुल रु. 2550/- पर गेहूं की खरीद की जानी है। उन्होंने सभी किसानों से अपील है कि वे गेहूं को सरकारी खरीद केन्द्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2550/- प्रति क्विंटल पर गेहू का विक्रय करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष एफ़सीआई को 36 , राजफ़ेड को 15, तिलम संघ को 22, नाफेड को 1 एवं एनसीसीएफ़ को 1 खरीद केन्द्रो पर खरीद का कार्य आवंटित किया गया है। कोटा संभाग मे कुल 221390 एमटी गेंहू खरीद का लक्ष्य रखा गया है।
भारतीय खाद्य निगम के केन्द्रों पर की जाने वाली समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए किसानो का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाना है जो किसान अपना पंजीकरण करना चाहते है ीजजचरू//उेचचतवब.तंर.हवअ.पद पोर्टल पर जा कर जन आधार नंबर से पंजीकरण कर सकते है अथवा पंजीकरण हेतु जारी क्यू आर कोड को भी स्कैन कर ऑनलाइन पंजीकरण की वेबसाइट पर जा कर पंजीकरण कर सकते है।
ऽ उक्त पोर्टल जन आधार संख्या के आधार पर पंजीकरण स्वीकार करेगा तथा जन आधार से लिंक बैंक खाते में किसानो को 48 घंटों में सीधे भुगतान किया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील है कि जन-आधार में बैंक डिटेल अपडेशन अथवा अन्य कोई त्रुटी हो तो पंजीकरण से पूर्व उसको दुरुस्त करवा लें। टोल फ्री नंबर 18001806030 पर भी खरीद के सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने सभी किसानो से समर्थन मूल्य पर गेहूं का विक्रय करने के लिए उनको भेजे गए एसएमएस में दर्शाये गए समय पर साफ़-सुथरा गेहूं विक्रय के लिए लेकर आए और समर्थन मूल्य गेहूं खरीद का लाभ उठा सकते है।
रबी विपणन वर्ष 2025-26 गेहूं खरीद एक जनवरी से किसानों का पंजीकरण शुरू
ram