पंच गौरव कार्यक्रम के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ram

झालावाड़। राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर पंच गौरव कार्यक्रम के तहत सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में झालावाड़ जिले के 08 ब्लॉकों में से 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इन सभी छात्र-छात्राओं ने ब्लॉक स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं से 100 प्रश्न पूछे गए जिसमें से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूधालिया ब्लॉक डग की छात्रा निर्मला कुंवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलोतिया ब्लॉक झालरापाटन के छात्र सूरज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय झालरापाटन की छात्रा अर्पिता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान रा.उ.मा.वि. गोविंदपुरा की प्रधानाचार्य रजनीगंधा सोनी, रा.उ.मा.वि रूण्डलाव के प्रधानाचार्य मोहनलाल शर्मा, रा.उ.मा.वि. डोण्डा के उप प्रधानाचार्य पवन कुमार पाटीदार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुराना भवन झालावाड़ के उप प्रधानाचार्य ललित कुमार साहू, व्याख्याता रशीद अहमद कुरेशी एवं शंभू दयाल मीणा ने निर्णायक मंडल के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रा.उ.मा.वि खेड़ा के प्रधानाचार्य यतीन्द्र शर्मा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर के उप प्रधानाचार्य रवींद्र सिंह एवं व्याख्याता मनोज पारेता ने झालावाड़ के इतिहास से संबंधित प्रश्न भी पूछे।
प्रतियोगिता के समापन पर शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सत्येंद्रपाल शर्मा ने विजेता छात्र-छात्राओं के नाम की घोषणा की तथा झालावाड़ के पंच गौरव के संदर्भ में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *